आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के कार्यान्वयन में टॉप प्रदर्शन करने वालों को आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया है।
मुख्य बिंदु
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, AB PMJAY की कार्यान्वयन एजेंसी, द्वारा आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया।
- उन्हें आरोग्य मंथन 2022 के मौके पर पुरस्कार या सम्मानित किया गया, जो AB PMJAY के 4 वर्ष पूरे होने तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के एक वर्ष के कार्यान्वयन का प्रतीक है।
- इन पुरस्कारों से AB PMJAY के आधार पर टॉप प्रदर्शन करने वाले राज्यों, प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र तथा सार्वजनिक अस्पतालों को सम्मानित किया गया।
- उन्हें ABDM के द्वारा राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों, जिलों, निजी तथा सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों से भी सम्मानित किया गया है।
आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 के विजयी
- टॉप प्रदर्शन करने वाला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश: आंध्र प्रदेश
- टॉप प्रदर्शन करने वाला जिला: आंध्र प्रदेश राज्य का पार्वतीपुरम मान्या
- टॉप प्रदर्शन करने वाली सरकारी सुविधा: कर्नाटक के अंदर जिला अस्पताल धारवाड़
- टॉप प्रदर्शन वाले राज्य : केरल, मेघालय, गुजरात, मणिपुर, झारखण्ड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश
- उत्तम प्रदर्शन करने वाले केंद्र शासित प्रदेश: चंडीगढ़ तथा जम्मू और कश्मीर
- ABHA से संबंधित सबसे ज्यादा स्वास्थ्य रिकॉर्ड वाले टॉप सरकारी इंटीग्रेटर: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
- ABHA से जुड़े सबसे ज्यादा स्वास्थ्य रिकॉर्ड के साथ उत्तम निजी इंटीग्रेटर: एका केयर
AB PMJAY
AB PMJAY को 23 सितंबर, 2018 के दिन शुरू किया गया था। यह सरकार के द्वारा वित्त पोषित सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह संपूर्ण रूप से कैशलेस तथा पेपरलेस योजना माध्यमिक व तृतीयक स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती हेतु प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक देती है। यह योजना संपूर्ण भारत में 10.74 करोड़ कमजोर परिवारों की मदद करती है। इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
Ayushman Bharat Health Account (ABHA) क्या है?
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की ओर से आरम्भ की गई एक अद्वितीय स्वास्थ्य आईडी है। यह 14 अंकों की पहचान संख्या का यूज करता है जो आधार कार्ड अथवा मोबाइल नंबर का यूज करके उत्पन्न होता है। यह उपयोगकर्ताओं को अस्पतालों, क्लीनिकों, बीमा प्रदाताओं तहा दूसरे संबंधित हितधारकों के साथ अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल माध्यम से साझा करने की आज्ञा देता है।